श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्री गौ कृपा कथा आयोजन के उपलक्ष में रविवार को साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती दीदी जी बस्सी प्रवास पर रही, जहां गौ भक्तों को आगामी 15 मार्च से 21 मार्च के मध्य ग्राम ताना अकोला जिला चित्तौड़गढ़ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए पीले चावल बांटे, साध्वी कपिला दीदी ने अमरनाथ काम्प्लेक्स में गौ भक्तों को संबोधित करते हुए गौ माता का जीवन में महत्व बताते हुए कहा कि बिना गोसेवा मनुष्य जीवन बेकार है इसलिए हर घर में गौमाता होनी चाहिए या फिर गौशाला में जाकर गौ माता की सेवा करनी चाहिए