एक वर्षीय गो कृपा कथा
दिनांकः 9 अप्रैल 2024 से 12 अप्रैल 2025
मान्यवर,
एक लाख 52 हजार से अधिक निराश्रित वेदलक्षणा गौमाताओं की सेवा में समर्पित संस्थान विश्व के सबसे बड़े लोक प्रसिद्ध गौ सेवा संस्थान श्री गौ धाम महातीर्थ के संस्थापक एवं प्रधान संरक्षक परम श्रद्धेय गौ ऋषि स्वामी श्री दत्त शरनानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में विश्व के प्रथम गो अभ्यारण्य – कामधेनु गो अभ्यारण्य, सालरिया, आगर – मालवा, मध्यप्रदेश मे हो रहे गौ आराधना महामहोत्सव का आयोजन रखा गया है जिसमे आप सपरिवार, इष्ट मित्रो सहित सादर आमंत्रित है
कथा का सीधा प्रसारण देखें
Vedic Channel & Dhenu TV के यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, एंड्राइड एप्प एवं वेबसाइट पर